समस्तीपुर में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स मेधा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री कृष्णा उच्च विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स मेधा प्रतियोगिता शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद, प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, सौरभ कुमार एवं लेखापाल चंदन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार ने प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि हमें अपने को स्वस्थ तंदुरुस्त ऊर्जावान बनाए रखने के लिए खेल बेहद जरूरी है। क्योंकि स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने खेल की शुरुआत से पूर्व सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाते हुए कहा कि खेल भावना अपने आप में एक ऐसा साध्य है, जिससे हम प्रतिस्पर्धा भी रखते हैं और आगे भी बढ़ते हैं। लेकिन अपनी भावना दोस्ताना रखते हैं। यह व्यवहार और दोस्ताना खेल से ही दिखाई देता है। जो जीवन भर आगे बढ़ने की एक मिसाल है।

IMG 20220728 WA0089

कार्यक्रम का उद्घाटन छात्रा जिज्ञासा राय की अगुआई में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियाँ सूर्यकण्ठ की बैंड टीम ने खेल ध्वज प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपकर प्रतियोगिता का आगाज कराया। पहले दिन अंडर-17 आयु वर्ग के एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा के 100 मीटर बालिका वर्ग गति दौड़ में उमवि गरुआरा की सोनाली कुमारी, रामवि चकहाजी की चांदनी कुमारी, एवं उमवि सिंघिया खुर्द की गुलशन प्रवीण क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. जबकि बालक वर्ग में उमवि शंभूपट्टी के विकास कुमार पहले, रामवि चकहाजी के मो. चांद दूसरे एवं उमवि सिंघिया खुर्द के प्रियांशु कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

JPCS3 01

800 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में मेजबान जितवारपुर के दुर्गेश कुमार राय, आलोक कुमार शर्मा मध्य विद्यालय कोरबाधा के रवि कुमार एवं उमवि शंभूपट्टी के अभिषेक कुमार ने क्रर्मश: गोल्ड सिल्वर व ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया।बालिका वर्ग में उमवि सिंघिया खुर्द विनीता कुमारी ने स्वर्ण, श्रीकृष्णा उच्च विद्यालय की प्रीति कुमारी ने रजत एवं उच्च विद्यालय कर्पुरीग्राम की प्रीति कुमारी कांस्य पदक अपने नाम किया. इसी तरह ऊंची कूद बालक वर्ग में उमवि सिंघिया खुर्द के सौरभ कुमार, जितवारपुर के आलोक कुमार एवं जगतसिंहपुर के मनीष कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

IMG 20221203 WA0074 01

वही लंबी कूद में जितवारपुर के दीपक कुमार ने प्रथम, जगतसिंहपुर के मनीष कुमार ने द्वितीय एंव सिंघिया खुर्द के प्रियांशु कुमार तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा दलीय स्पर्धा में कबड्डी खो-खो एवं फुटबॉल में विभिन्न विद्यालय से चयनित प्रतिभागियों को आपस में मैच कराकर बालक एवं बालिका की अलग-अलग टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया जो जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

सम्पूर्ण खेल कार्यक्रम का समन्वय उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम के शिक्षक सुभित कुमार सिंह ने किया। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में निर्णायक के रूप में रजनीश कुमार पांडे, अहमद हुसैन, विनय कुमार विनय, शशि कुमार गुप्ता, कुमारी वंदना, ऋतुराज, मिंटू कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मौके पर प्रधानाध्यापक कौशल कुमार, पवन कुमार शर्मा, तनवीर अहमद, विकास कुमार आदि मौजूद थे। बताते चलें कि तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन अंडर-17 के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया जबके अंडर-14 एवं अंडर-12 के बच्चे क्रमशः शुक्रवार एवं शनिवार को इस प्रतिस्पर्धा में शिरकत करेंगे।

वीडियो… 

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

Banner 03 01

1080 x 608

IMG 20221203 WA0079 01

IMG 20221117 WA0072

Post 183

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *