वारिसनगर में देर शाम पिस्टल के बल पर बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से की लूटपाट, फायरिंग करते हुए फरार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर गांव स्थित कब्रिस्तान के पास बाइक सबार बदमाशों ने गुरुवार देर शाम पिस्टल के बल पर स्वर्ण व्यवसायी संजय कुमार से लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से पांच हजार रुपये व करीब 20 हजार के जेवरात लूट लिये। इसके बाद सभी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्वर्ण व्यवसायी संजय अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। उसी दौरान कब्रिस्तान के पास बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उन्हें रोक वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलने के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।