समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में जमीनी विवाद के दौरान देशी कट्टा लहराने का वीडियो वायरल, कल दो पक्षों में हुई थी हिंसक झड़प

IMG 20220728 WA0089

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लगुनियां सूर्यकंठ गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प की घटना का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक द्वारा देसी कट्टा लहराया जा रहा है। ‌वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक युवक किस तरह से देसी कट्टे में गोली भरकर आगे बढ़ रहा है। ‌

गौरतलब है कि गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर गांव के मणिकांत चौधरी और हरीनारायण चौधरी के बीच हिंसक झड़प हो गई थी इस घटना में दोनों ओर से 6 लोग घायल हो गए थे इस दौरान गोली लगने से जय किशन चौधरी जख्मी हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।

IMG 20220728 WA0089

गुरुवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार से हो रहा है जिसमें मारपीट के अलावा फरसा लेकर लोग गाली गलौज करते हुए दिख रहे हैं। वहीं इस घटना में गोली चलाने वाला युवक भी झाड़ी के पास छिपकर किसी तरह से देशी कट्टा में गोली भर रहा है। यह वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है, वह मामले की जांच कर रहे हैं। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।

Banner 03 01

IMG 20211012 WA0017

1 840x760 1

JPCS3 01

Samastipur News Page Design 1 scaled

1080 x 608

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150