समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर: हथियार और 22 जिंदा गोली के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार, तीन थानों की पुलिस ने अलग-अलग की छापेमारी

समस्तीपुर पुलिस की अलग-अलग टीम ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार के साथ 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नगर थाने की पुलिस ने शहर के चीनी मिल चौक के पास छापेमारी कर बिट्टू कुमार नामक बदमाश को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रूपनारायणपुर बेला गांव में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी गुलशन कुमार उर्फ राजा बाबू समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार लोगों में गंगा प्रसाद उर्फ भोला और विश्वजीत कुमार शामिल है इन बदमाशों के पास से भी पुलिस ने एक पिस्तौल के अलावा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया। उधर पूसा थाना क्षेत्र के मलिकौर गांव से पुलिस ने 3 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक देसी पिस्तौल के अलावा 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के ही मलिकौर गांव के लालबाबू चौधरी सूरज कुमार और रोशन कुमार के रूप में की गई है।

IMG 20221030 WA0004

सदर डीएसपी ने दी जानकारी

उपरोक्त जानकारी देते हुए सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी ने बताया कि रात एक साथ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान शुरू किया गया था इसी दौरान उपरोक्त अपराधी पकड़े गए। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पकड़े गए अपराधियों पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन पिस्तौल के अलावा 22 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल बरामद किया गया है।

1080 x 608

सदर डीएसपी ने बताया कि उक्त अपराध कर्मी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग अपराध की योजना बना रहे थे इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जिसमें पुलिस को सफलता मिली इन बदमाशों की गिरफ्तारी से नगर मुफस्सिल और पूसा थाना क्षेत्रों में हो रही अपराध की घटनाओं पर रोक लगेगी।‌ छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा के अलावा नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी और पूसा थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी आदि थे।

new file page 0001 1

Samastipur News Page Design 1 scaledJPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221203 WA0074 01IMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0079 01Post 183