पैसेंजर के सामान में विदेशी शराब के साथ GRP ने तीन कुलियों को पकड़ा, आक्रोशित अन्य कुली ने थाने को घेरा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जंक्शन पर उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब ट्रेन से पैसेंजर का सामान ढोकर प्लेटफार्म से बाहर ला रहे तीन कुलियों को जीआरपी पुलिस ने विदेशी शराब के साथ पकड़ने के बाद हिरासत में ले लिया। इसके बाद सूचना मिलने पर सभी कुलियों ने समस्तीपुर रेलवे जंक्शन स्थित जीआरपी थाने का घेराव कर दिया।
बताया गया है कि बैच नंबर 180 जितेंद्र कुमार, बैच नंबर 111 कमलेश कुमार और बैच नंबर 82 लाल साहब तीनों कुली गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से पैसेंजर का सामान ढोकर ट्रेन से बाहर ला रहे थे। इसी दौरान जीआरपी ने कुलियों के द्वारा लाए जा रहे समान को चेक किया गया। जिसमें विदेशी शराब पाया गया। जिसे जीआरपी के द्वारा जब्त करते हुए तीनों कुलियों को हिरासत में ले लिया गया।
तीनों कुलियों को हिरासत में लिये जाने की सूचना के बाद अन्य सभी कुली आक्रोशित हो गए और सभी कुलियों ने जीआरपी थाने का घेराव कर दिया। वहीं, मौके से शराब कारोबारी फरार हो गया। हिरासत में लिये गये कुलियों ने बताया की यात्री ने उन सभी को किताब उठाकर ले चलने की बात बताई थी। समाचार लिखे जाने तक सभी कुली थाने पर जुटे हुए ही थे।