समस्तीपुर: दीपावली व छठ को लेकर लौटती ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए RPF चौकस, डॉग एस्क्वायड से हो रही जांच
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- दीपावली व छठ को देखते हुए पपरदेशो से लोगों का आना शुरू हो गया है। जिस कारण दिल्ली पंजाब, मुंबई, कोलकाता आदि जगहों से आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने चौकसी का आदेश जारी किया है। इस दौरान मंगलवार शाम आरपीएफ के जवानों ने डॉग एस्क्वायड के साथ समस्तीपुर स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया।
इस दौरान दिल्ली से लौट रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस, कोलकाता जा रही गंगासागर एक्सप्रेस, जयनगर पटना पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि विभिन्न ट्रेनों की बोगियों में यात्रियों के सामानों की जांच की। जांच के दौरान डॉग एस्क्वायड टीम को भी लगाया गया था।
आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि दिल्ली पंजाब आदि जगहों से आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। भीड़ का फायदा उठाकर शराब कारोबारी प्रदेशों से शराब लेकर पहुंच सकते हैं, जिसको देखते हुए चौकसी बरती जा रही है। विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की जांच भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह जांच अभियान और छठ तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम डॉग एस्क्वायड के राजीव कुमार यादव, बी खलखो की टीम ने स्वतंत्रता सेनानी, वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, गंगा सागर एक्सप्रेस, जयनगर- पाटलिपुत्रा इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की विभिन्न बाेगियों में यात्रियों के सामानों की जांच की। हालांकि जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।