समस्तीपुर में चल रहे निःशुल्क शिक्षा केंद्र के सभी सेंटर को-ऑर्डिनेटर को किया गया सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- एनसीसी उड़ान और लेट्स इंस्पायर बिहार के संयुक्त प्रयास से समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के सभी सेंटर को-ऑर्डिनेटर को अपर महानिदेशक के द्वारा सम्मानित किया गया। एनसीसी बिहार एवं झारखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम. इंद्रावालन ने बताया कि समस्तीपुर जिला एनसीसी के सदस्य के द्वारा जिले के 13 प्रखंडों में नि:स्वार्थ सेवा भाव से सलम बस्ती के बच्चे और सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 कक्षा तक के बच्चे को नि:शुल्क ट्यूशन के साथ-साथ उन्हें नि:शुल्क प्रति माह पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराया जाता हैै जो काफी सराहनीय है।
एनसीसी उड़ान डिस्ट्रिक्ट नोडल और फ्री टयूशन फॉर स्लम चाइल्ड मुहिम के संस्थापक अमरजीत कुमार ने बताया कि हमारी टीम का उद्देश्य है जो बच्चे कूड़ा-करकट चुनने, बचपन से भीख मांगने का आदत डाल रहे हैं, जो नशा का सेवन कर रहे हैं, जो किसी कारणवश विद्यालय नही जा रहे है। उन्हें नियमित रूप से विद्यालय जाने के जाने के लिए प्रेरित करना तथा उन सभी बच्चों को एक बेहतर मार्गदर्शन और फ्री टयूशन देना।
मौके पर एनसीसी उड़ान के सलाहकार समिति के ब्रिगेडियर प्रवीण देव, प्रेसिडेंट धीरज कुमार, डॉ० एसएन झा (पूर्व लोकपाल), पटना के महापौर संजय गोनिका, उड़ान के सभी डायरेक्टर ऑफ बोर्ड मेंबर तथा समस्तीपुर जिला के सभी निःशुल्क शिक्षा केंद्र के सेंटर को-ऑर्डिनेटर उपस्थित थे।