समस्तीपुर में छठ घाट बना रहे दो युवक डूबे, पर्व के दौरान चीख-पुकार से गांव हुआ गमगीन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के हलई ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत वरुणा पुल के पास छठ घाट बनाने के दौरान दो युवक की रविवार दोपहर नून नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हलई ओपी के वन वीरा पंचायत के मोहमदपुर वार्ड संख्या-13 निवासी वीरेंद्र शर्मा के पुत्र विशाल कुमार शर्मा (18 वर्ष) व सुरेंद्र शर्मा के पुत्र मंतोष कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। कुछ देर पहले तक जो लोग छठ के गीत गा रहे थे वह करुण चित्कार से भरे थे।
घटना के संबंध में परिजन ने बताया छठ पर्व मनाने के लिए के वरुणा पुल पर सुबह दोनों गांव के युवकों के साथ घाट बनाने के लिए गए थे। बताया गया है कि घाट बनाने के बाद लोग स्नान करने लगे इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने के कारण दोनों गहरे पानी में चले गए जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गई।
हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद युवकों ने दोनों को किसी तरह पानी के अंदर से निकाला। तत्काल दोनों युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मिट्टी कटाई के कारण नदी काफी गहरी हो गई है।
इस घटना से गांव में मातम का माहौल छा गया है। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे हैं। बनवीरा पंचायत मुखिया नारायण शर्मा जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है। अवैध मिट्टी खनन के कारण तट के नजदीक ही काफी गहरी नदी हो गई है। तीन-चार साल पहले भी उक्त स्थान पर 3 लोगों की डूबकर मौत हो गई थी। जबकि पूर्व में भी अवैध मिट्टी खनन को लेकर शिकायत की जाती रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग की है।