समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

जहरीली हो रही हवा, समस्तीपुर में एयर क्वालिटी सबसे बदतर; 7 जिलों में AQI 300 के पार

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर में शुक्रवार की सुबह की अपेक्षा शाम में वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक रही। सूबे के ज्यादातर शहरों में AQI 200 के पार खराब जोन में दर्ज किया गया। आसमान में धुंध छाये रहने से साफ आसमान के आसार काम दिखे। आगामी कुछ दिनों में स्थिति बदतर हो सकती है। समस्तीपुर में समाहरणालय के बाहर बने मॉनिटरिंग केंद्र पर एयर क्वालिटी सूचकांक 350 से पार रहा। छठ के मौके पर आसमान में धुंध और कोहरे की बदली छायी रह सकती है।

शुक्रवार की शाम समस्तीपुर में AQI सर्वाधिक 368 दर्ज किया गया। बेतिया, मुजफ्फरपुर, सीवान, मोतिहारी, बेगूसराय और पटना के राजबंशी नगर में AQI 350 के करीब रहा। इन सभी शहरों में AQI के अनुसार वायु गुणवत्ता बहुत खराब जोन में है। शहरी और औद्योगिक केंद्रों में वायु गुणवत्ता का स्तर बदतर बना हुआ है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150