समस्तीपुर शहर के कृष्णापुरी मोहल्ले में युवती की गला रेतकर ह’त्या, अहले सुबह मुहल्ले में सनसनी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ले में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लड़की की हत्या गला रेतकर की गई है। मृतका की पहचान दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक लड़की दाई का काम करती थी। देर शाम लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
अहले सुबह शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता का बताना है कि विकास नाम के किसी लड़के के साथ उसका पूर्व से विवाद चल रहा था। घटना को लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी और आज लड़की का शव बरामद किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।