समस्तीपुर के DM योगेंद्र सिंह ने की जिला उद्योग केंद्र में होने वाले कैंप की तैयारी की समीक्षा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- डीएम योगेन्द्र सिंह ने 3 नवंबर को उद्योग विभाग के तत्वावधान में जिला उद्योग केंद्र में होने वाले कैंप की तैयारी की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने पीएमईजीपी, पीएमईएफई, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उधम रजिस्ट्रीकरण, स्टार्टअप योजना आदि की जानकारी ली।
इसके बाद उक्त योजनाओं से संबंधित लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति एवं विमुक्ति का लक्ष्य कैंप में पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के अलावा जीविका तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।