समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग का वीडियो हुआ वायरल; भीड़ ने लूटपाट कर रहे लुटेरों को पानी में डुबा-डुबाकर उपर से बरसाई लाठियां, एक की मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र से मॉब लिंचिंग का एक वीडियाे सामने आया है। वीडियो में ग्रामीण एक बदमाश को पानी में डुबा-डुबाकर उपर से लाठी बरसाते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों की पिटाई से बदमाश की मौत हो गई। घटना समस्तीपुर और वैशाली जिले के बॉर्डर इलाके धमौन गांव की है। ग्रामीणों ने सीएसपी से लूटपाट के दौरान 3 बदमाशों को पकड़ा था। बाकी दो बदमाशों का इलाज किया जा रहा है।
दरअसल, पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन चिमनी के पास बुधवार की शाम सीएसपी संचालक से लूटपाट का प्रयास कर रहे बदमाशों को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया। इसके बाद तीनों की जमकर पिटाई कर दी। बचने के लिए सभी पानी में कूद गए। जहां ग्रामीणों ने पानी में ही डुबा डुबाकर तीनों को लाठी-डंडे से पीटा। तीनों बदमाशों को पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से बचाया है। इसके बाद बाद अस्पताल ले गए। इनमें से एक बदमाश की मौत गुरुवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नयागंज गांव का विकास कुमार के रूप में की गई है।
बताया गया है कि धमौन इनायतपुर के CSP संचालक संतोष कुमार व प्रेम कुमार बुधवार शाम करीब पांच बजे पटोरी एसबीआई से 1.50 लाख रुपए की निकासी कर घर वापस धमौन लौट रहे थे। इसी दौरान धमौन चिमनी विषहर स्थान के पास पूर्व से घात लगाए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया व लूटपाट करना चाहा। शोर मचाने पर ग्रामीण जुटने लगे। यह देख तीनों बदमाश भागते हुए फायरिंग करने लगे। लेकिन लोग ईंट पत्थर से उस पर हमला कर दिया भागने के दौरान तीनों बदमाश पास के पानी भड़े चौर में कूद गए। जिसके बाद लोगों ने उसे चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया व जमकर पिटाई की।
मामले में पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरूण ने बताया कि इस मामले में अज्ञात ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पटोरी थाना अध्यक्ष को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। उधर दो अन्य घायल बदमाश पिंकेश और रवि का इलाज चल रहा है।