समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल कचरा निष्पादन की DM ने मांगी रिपोर्ट

IMG 20210427 WA0064 01

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- डीएम योगेन्द्र सिंह ने पशुपालन कार्यालय सहित सभी जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट चिकित्सा संस्थान, चिकित्सालय में मेडिकल कचरा के निष्पादन संबंधी व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी है। समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि सभी को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से सर्टिफिकेट लेने का प्रावधान है।

उन्होंने सिविल सर्जन, जिला सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, जिला वन संरक्षण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों की टीम गठित कर यह जानकारी लेने का आदेश दिया कि कितने चिकित्सालयों को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का सर्टिफिकेट अप्रूवल प्राप्त है, कितने चिकित्सालयों ने अप्लाई कर रखा है एवं कितने को अब तक अप्रूवल नहीं मिला है।

IMG 20220728 WA0089

समीक्षा बैठक में डीएम ने वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट की भी समीक्षा की। इसमें बताया गया कि सभी प्रखंडों में प्रथम चरण का कार्य लगभग समाप्त हो चुका है। इस पर डीएम ने सभी बीडीओ व मनरेगा के पीओ को द्वितीय चरण का कार्य कराने एवं कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कचरे का सेरिगेशन (पृथक्करण) कर जिला स्थित यूनिट में भेजवाने का सभी बीडीओ को आदेश दिया।

1 840x760 1

डीएम ने बनाई टीम

डीएम योगेंद्र सिंह ने 3 सदस्य टीम का गठन करते हुए निबंधित एवं गैर निबंधित अस्पतालों की जांच करने एवं इसका रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है डीएम ने टीम को आवश्यक रूप से जिले भर में संचालित अस्पताल की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

IMG 20211012 WA0017

अस्पतालों की बन रही सूची

सीएस डॉ एसके चौधरी ने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है। जिले के निबंधन एवं गैर निबंधित अस्पतालों की सूची बना नोटिस किया जा रहा है कि आप कैसे बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन कर रहे हैं। अगर कर रहे हैं तो इसके उठाओ का रसीद जवाब के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।अन्यथा आप के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20220915 WA0001

Banner 03 01

JPCS3 01

IMG 20220928 WA0044

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150