समस्तीपुर: महापर्व छठ को लेकर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए चलायी जाएगी 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट… 

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- महापर्व छठ को लेकर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 12 जोड़ी और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जबकि पूर्व से 46 जोड़ी ट्रेनें चल रही है। रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन सभी 58 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 500 फेरे लगाएं जाएंगे। जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा उपलब्ध हो सकेगा।

रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि 04004/04003 दिल्ली-दरभगा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 22 अक्टूबर व 28 अक्टूबर को चलेगी। जबकि दरभंगा से यह ट्रेन 23 व 29 अक्टूबर को शाम 18.20 बजे खुलेगी। यह ट्रेन दरभंगा और दिल्ली के बीच समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए चलेगी।

04006/04005 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 23 अक्टूबर को चलेगी। जबकि दरभंगा से यह ट्रेन 24 अक्टूबर को चलेगी। 04052/04051 आनंद विहार सहरसा-आनंद विहार 27 अक्टूबर को आनंद विहार से चलेगी। जबकि सहरसा से यह ट्रेन 28 अक्टूबर को खुलेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए चलेगी।

04054/04053 आनंद विहार -मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 22 व 28 अक्टूबर को आनंद विहार से चलेगी जबकि 23 व 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से खुलेगी। 04082/04081 आनंद विहार -मुजफ्फरपुर-आनंद 27 अक्टूबर को आनंद विहार से चलेगी जबकि मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 28 अक्टूबर को चलेगी। 04680/04679 अमृतसर-कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 22 व 27 को अमृतसर से चलेगी। जबकि कटिहार से यह ट्रेन 23 व 28 को चलेगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *