समस्तीपुर के मो. आलमगीर बनें मौलाना मजहरुल हक यूनिवर्सिटी के नए कुलपति
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पटना के मिठापुर स्थित मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय का कुलपति प्रो. मो. आलमगीर को बनाया गया है। मो. आलमगीर समस्तीपुर जिले के धर्मपुर के रहने वाले है। इसको लेकर गुरुवार को राजभवन से पत्र भी जारी कर दिया गया है।
इस मौके पर मो. आलमगीर ने कहा कि यह विश्वविद्यालय अरबी एवं फारसी भाषाओं के विस्तार के साथ मदरसा शिक्षा को नई दिशा देने और राज्य के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े और कमजोर वर्ग के छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है।
इसलिए इस बात पर पूरा ध्यान दिया जाएगा कि राज्य के सुदूर इलाकों में विश्वविद्यालय के तहत स्थापित संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रबंध हो। वहीं दूसरी ओर मो. आलमगीर को मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय का कुलपति बनाये जाने पर जिले वासियों ने उन्हें बधाई दी है।