समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर ट्रक व बाइक की टक्कर में एक की मौ’त, दो की हालत गं’भीर
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय के पास बुधवार को ट्रक व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में डीएमसीएच दरभंगा ले जाया गया है। जबकि मृतक का शव पुलिस ने जप्त कर लिया है।
मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा जटमलपुर गांव के रामचंद्र राय के पुत्र नीतीश कुमार (39 वर्ष) के रूप में की गई है। जबकि इस घटना में घायल इसी गांव के संतोष कुमार के पुत्र आदित्य राय (22 वर्ष) व रामवृक्ष दास का पुत्र सुमन कुमार (21 वर्ष) के रूप में की गई है।
लोगों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जटमलपुर से समस्तीपुर आ रहे थे, इसी दौरान समस्तीपुर से दरभंगा की ओर बालू लोड जा रही ट्रक ने प्रखंड कार्यालय के पास तीनों को रौंद डाला। हालांकि इस घटना के दौरान ट्रक भी पलट गई।
इस घटना में मौके पर ही नीतीश कुमार की मौत हो गई, जबकि आदित्य और रोमन को लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।