विभूतिपुर में बूढ़ी गंडक नदी में डूबे सगे भाई-बहन की तलाश में पहुंची NDRF की दो टीम, कल हुआ था हादसा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में भाई बहनों की लाश की तलाश में गुरुवार सुबह पटना से एनडीआरएफ की दो टीम पहुंची। एनडीआरएफ की 6 सदस्य टीम ने नदी में शवों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि अपने स्तर से लोगों ने लाश बरामदी के लिए काफी प्रयास किया है। बावजूद नदी में डूबे भाई बहनों के शव को बरामद नहीं किया जा सका। जिसके बाद स्थानीय बीडीओ और सीओ ने जिला मुख्यालय से एनडीआरएफ की टीम भेजने की मांग की थी। जिसके बाद सुबह एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है।
गौरतलब है कि बुधवार शाम स्नान करने के दौरान पटपारा उत्तरी गांव के 5 बच्चे डूब गए थे। हालांकि नाविक ने इस दौरान 3 बच्चों को बचा लिया था जबकि गांव के संजय सहनी का पुत्र गोलू कुमार व पुत्री ललिता कुमारी की डूबने से मौत हो गई थी। घटना के बाद गांव के लोगों ने अपने स्तर से शव तलाश की थी। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।
सीओ अशोक कुमार यादव ने बताया कि शव की तलाश के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। मृतक परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उधर एनडीआरएफ टीम द्वारा शवों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान को देखने के लिए आसपास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई है।