समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में AMIN समेत कई पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2500 से ज्यादा वैकेंसी पर करें आवेदन

बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. राज्य में AMIN और Clerk समेत कई पदों पर वैकेंसी निकली है. ये भर्तियां बिहार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग में होंगी. जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2506 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाना होगा.

बिहार में अमीन समेत अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2022 से शुरू होगी. इसमें आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को 21 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया जाएगा. हालांकि, इन पदों के लिए परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

IMG 20210427 WA0064 01

Bihar AMIN Vacancy: आवेदन प्रक्रिया

  1. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर What’s New सेक्शन में जाना होगा.
  3. इसके बाद 27 सितंबर को वैकेंसी की लिंक एक्टिव हो जाएगी.
  4. अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  6. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लेना ना भूलें.

IMG 20220828 WA0028

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

वैकेंसी डिटेल्स

असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर- 96 पद

कानूनगो- 240 पद

अमीन- 1944 पद

क्लर्क- 226 पद

IMG 20220728 WA0089

Bihar DLRS Job Eligibility: योग्यता

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर और कानूनगो के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वही अमीन के पद पर सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर आवेदन के पात्र हैं. जबकि क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी इस टीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

IMG 20211012 WA0017

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी. आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.

Picsart 22 09 15 06 54 45 312IMG 20220915 WA0001JPCS3 011 840x760 1IMG 20220915 WA0111IMG 20220331 WA0074