समस्तीपुर: प्रेमिका की बेवफाई से आहत प्रेमी ने फेसबुक पर तस्वीर कर दी वायरल, हुआ गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोरवा :- प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर प्रेमी ने तस्वीर वायरल कर दी। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिसिया पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया है कि उसने जानबूझकर ऐसा कदम उठाया है। युवक को यह अंदाजा था कि इस हरकत से दोबारा लड़की उसके प्रेम जाल में आ जाएगी।
बताया जाता है कि 6 साल पहले से ही युवक घर के ही बदल की लड़की से प्यार करता था। 4 साल तक प्यार परवान चढ़ता रहा, लेकिन अचानक दोनों में ब्रेकअप हो गया। युवक अपना कैरियर भी बर्बाद कर चुका था। ऐसे में युवक ने नया हथकंडा अपनाया। युवक के अभिभावक ने उसे पटना पढ़ने के लिए भेजा, लेकिन वहां उसका दिल न लगा और बीमार रहने लगा।
इसी बीच पूरे 5 साल के प्रेम प्रसंग को उसनें फेसबुक के जरिए उजागर कर दिया। मामला क्षेत्र में आग की तरह फैल गया। पुलिस को जब जानकारी मिली तो मामले की छानबीन शुरू हुई। छानबीन के क्रम में पता चला कि आरोपी युवक अपने भाई के नाम से लिए गए सिम का इस्तेमाल कर इस तरह का हरकत कर रहा था। पुलिस 20 पेज का पूरा डिटेल निकाला और पूरे साक्ष्य और सबूत के साथ बुधवार को आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पहले तो युवक ने आनाकानी की, लेकिन हकीकत सामने आते ही वह टूट गया। घटना की जानकारी मिलते ही युवक की मां रोती-बिलखती अपने बेटे की बेगुनाही का सबूत लेकर पुलिस से अर्जी लगाई। लेकिन पुलिस के सामने तमाम दलीलें विफल हो गई। उसे अंततः न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हलई ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामले को लेकर जून में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।