NDA में शामिल होने की डील तय ! चिराग पासवान को आया नड्डा का बुलावा ; एक सप्ताह में दूसरी बार मिले नित्यानंद राय
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार में सियासी उठापटक की राजनीति के बीच भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले खुद को हर हाल में मजबूत बनाने में जुटी हुई है। यही वजह है कि भाजपा के तरफ से एनडीए के पुराने साथियों को वापस से साथ आने के लिए बुलावा भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अपने पाले में लाने के लिए भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष ने बुलावा भेजा है। इतना ही नहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी नई दिल्ली स्थित चिराग के आवास पर उनसे मुलाकात की। दोनों ने एक साथ डिनर भी किया है। इसी दौरान इनका एनडीए में शामिल होने की डील फाइनल हो गई है।
दरअसल, 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को हर हाल में भाजपा शामिल करना चाहती है। यही वजह है कि भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष ने जेपी नड्डा के तरफ से चिराग पासवान को लेटर लिख कर बुलावा भेजा गया है। इस लेटर में लिखा गया है कि – चिराग पासवान जी आशा है आप सकुशल होंगे। आपकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम साथी है। एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 9 वर्षों में देश के बहुआयामी विकास को नई उंचाई प्रदान की है। एनडीए सरकार में गरीब कल्याण, सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना, आर्थिक प्रगति, देश की रक्षा-सुरक्षा, विदेश में भारत की मजबूत साख सहित अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। एनडीए सरकार ने पिछले 9 वर्षों में सेवा और सुशासन की वास्तविक परिकल्पना को साकार किया है। इसका परिणाम है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अमृतकाल का भारत विजन 2047 के नए सपनों को लेकर देश के विकास की यात्रा को जनभागीदारी व जनविश्वास के साथ आगे बढ़ा रहा है।
इसके अलावा नड्डा ने अपने लेटर में लिखा है कि – आगामी 18 जुलाई 2023, मंगलवार को सायं 5 बजे नई दिल्ली स्थित होटल अशोक में माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी तय हुई है। इस बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं। एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आपकी भूमिका और आपका सहयोग गठबंधन को न सिर्फ मजबूत बनाता है बल्कि देश की विकास यात्रा को भी सुदृढ़ता प्रदान करता है । एनडीए के साथी दलों की बैठक में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
इधर, पिछले एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा मौका है जब नित्यानंद राय ने चिराग से मुलाकात की है। इसके पहले पटना में दोनों की मुलाकात हुई थी और अब दिल्ली में दोनों मिले हैं। लोजपा सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने के लिए कुछ शर्त रखी है। इसमें भाजपा उन्हें केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनाने पर सहमत बताई जाती है। लेकिन चिराग जिन अन्य शर्तों पर अडिग बताए जाते हैं उसमें लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बिहार में कम से कम 6 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सीट देना प्रमुख मुद्दा है। इसके साथ ही हाजीपुर और नवादा सीट लोजपा (रामविलास) अपने कब्जे में चाहती है।
वहीं चिराग की दूसरी शर्त चाचा पशुपति पारस को लेकर है। पशुपति और चिराग के बीच के वर्तमान में क्या रिश्ते हैं यह जगजाहिर है। ऐसे में चिराग चाहते हैं कि हाजीपुर सीट उन्हें मिले तो और उनके चाचा का पत्ता काटा जाए। ऐसे में भाजपा को चिराग और पारस दोनों को एक साथ एनडीए में रखने पर खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस पर सहमति बनाने के लिए नित्यानंद राय मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे है।