बिहार: अस्पताल में कार्यरत बेटा ड्यूटी से नदारद, पिता बनाता है हाजिरी; वीडियो वायरल
बिहार के बगहा में अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों के मनमानी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां स्वास्थ्यकर्मी बेटा ड्यूटी से नदारद रहता है और उसका पिता उसके बदले हाजिरी लगाता है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद अस्पताल उपाधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही है.
अटेंडेंस बनाने का वीडियो वायरल:
पूरा मामला अनुमंडलीय अस्पताल बगहा के स्थापना कार्यालय का है. जहां स्थापना लिपिक और एक अन्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की मिलीभगत से ड्यूटी से गायब रहने वाले अस्पताल के गार्ड का अटेंडेंस उसके बुजुर्ग पिता आकर बनाते हैं. लगातार तीन दिनों तक अटेंडेंस बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद इस मामले की जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर के बी एन सिंह को हुई है. उन्होंने वीडियो में दिख रहे लिपिक और चतुर्थवर्गीय कर्मी को शो कॉज नोटिस जारी किया है.
वायरल वीडियो पहुंचा अस्पताल उपाधीक्षक के पास:
अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें भी सोशल मीडिया से ही हुई. जिसके बाद उन्होंने खुद से मामले की जांच की तो पाया की अस्पताल में गार्ड के तौर पर पदस्थापित राहुल मेहरा के पिता स्थापना कार्यालय में लिपिक और एक अन्य कर्मी की मिलीभगत से बेटे की हाजिरी बना रहे हैं. उन्होंने बताया की स्थापना कार्यालय की पूरी जवाबदेही लिपिक की होती है. ऐसे में लिपिक और कर्मी पूरी तरह से दोषी हैं. बता दें की अस्पताल लिपिक का नाम सत्येंद्र राव और दूसरे चतुर्थवर्गीय कर्मी का सतीश पटेल नाम है.





