भाजपा नेता की मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार है तो क्या किसान आंदोलन में हुई मौतों के दोषी प्रधानमंत्री हैं … राजद ने बीजेपी को घेरा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
भाजपा के विधानसभा घेराव प्रदर्शन पर लाठीचार्च होने से बिहार में राजनीतिक गरमाई हुई है. भाजपा के प्रदर्शन के दौरान एक बीजेपी नेता की मौत भी हुई जिसे लेकर नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बदले की कार्रवाई के तहत लाठीचार्ज कराने का आरोप लगाया. वहीं अब भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा के दावे को पूरी तरीके से खारिज कर दिया और साफ तौर पर कहा कि भाजपा को नकारात्मक राजनीति नहीं करनी चाहिए.
भाजपा के आरोप पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नकारात्मक राजनीति नहीं होनी चाहि.। भाजपा के लोग अफवाह फैलाने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का आरोप लगाया जाए कि भाजपा के प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत के लिए बिहार सरकार जिम्मेदार है तो क्या प्रधानमंत्री पर भी किसान आंदोलन में हुई किसानों की मौतों का आरोप लगेगा? विपक्ष ने तो कभी उनपर ऐसा आरोप नहीं लगाया.
राजद नेता ने कहा कि इस तरह की राजनीति देश के लिए और बिहार के लिए सही नहीं है. किसान आंदोलन में कितने लोग मारे गए थे, लेकिन विपक्ष ने तो इस तरह का कोई सवाल नहीं उठाया. इन्होंने सदन चलने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी चीजें स्पष्ट कर दी हैं और मृतक के साथ रहे लोगों ने भी स्थिति स्पष्ट कर दी है, इसलिए इस पर कहने को कुछ नहीं है.
बिहार भाजपा ने पुलिस की कार्रवाई को सरकार द्वारा बदले की कार्रवाई कहा था. पूरे मामले में भाजपा के नेताओं ने राज्यपाल से भी मुलाकात की. यहां तक कि विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखने को मिला. लेकिन भाजपा के आरोपों पर अब तेजस्वी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा सवाल दागा है.
फिलहाल राजनीति के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ता की मौत पर एक जांच कमेटी बना दी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुलिस लाठी चार्ज में मारे गए पार्टी कार्यकर्ता विजय सिंह की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर हुई पुलिस प्रशासन की बर्बरता एवं राज्य सरकार के तानाशाही रवैया की घोर निंदा की है। पुलिस द्वारा किए गए इस लाठीचार्ज में कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता घायल हुए हैं। भाजपा ने इस को लेकर एक जांच कमेटी बनाई है जिसका नेतृत्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास करेंगे। इसमें सांसद मनोज तिवारी, विष्णु दयाल राम और सुनीता दुग्गल भी रहेंगे।