RJD के साथ इफ्तार के बाद BJP से गलबहियां; भाई प्रिंस के हमले के बाद क्या खेला कर रहे चिराग पासवान?
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी के चर्चित नेता और राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। शुक्रवार को चिराग पासवान ने उनसे मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर इसकी जानकारी जी। चिराग पासवान की बीजेपी नेता से मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
क्योंकि, पिछले दिनों आरजेडी की इफ्तार पार्टी में उनके शामिल होने के बाद तरह-तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे। जदयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने उसके बाद चिराग को बड़ा ऑफर दिया तो उनके भाई प्रिंस पासवान ने इस कदम पर तेवर दिखाए।