समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

31 दिसंबर तक समस्तीपुर में सरकारी व गैरसरकारी स्कूल बंद, बढ़ते ठंड के बीच DM ने दिया आदेश

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर:- पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ रही है। सर्दी को देखते हुए समस्तीपुर जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षिका एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यों का निष्पादन करेंगे।

बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को आदेश जारी किया था, जिसमें शिक्षा विभाग के द्वारा सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया गया था जो अपने-अपने जिले में बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लें। उसी पत्र के आलोक में समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।

IMG 20221224 WA0060 01

2023 में बिहार में स्कूलों की छुट्टी :

हाल ही में बिहार सरकार ने साल 2023 में स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी की है। Bihar School Holiday Calendar 2023 के अनुसाल अगले साल 365 दिन में 121 दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं। इसमें त्योहारों की छुट्टियां, गर्मी की छुट्टी और सर्दी की छुट्टी यानी Winter Vacation सब शामिल हैं। समर वैकेशन, विंटर वैकेशन के अलावा अन्य हॉली-डे शामिल है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150