समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित एडुकेटर्स के छात्रों ने नीट-2022 में किया शानदार प्रदर्शन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान एडुकेटर्स के बच्चों ने नीट (यूजी) 2022 में शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए प्रत्येक वर्ष नीट का आयोजन की जाती है। वर्ष 2022 में नामांकन के लिए देर शाम रिज़ल्ट जारी किया गया, जिसमें एडुकेटर्स के पन्द्रह बच्चे ने क्वालीफाई किया।

सुधांशु ने 645 अंक के साथ एआईआर 5370, राजेश ने 617 के साथ एआईआर 13539, अंकित ने 599 के साथ एआईआर 21511 तथा रुचि ने 597 अंक के साथ एआईआर 22060, नूर कुतुब अहमद ने 595, अनुप्रभो ने 569 तथा जागृति ने 547 प्राप्त किया। सफल बच्चों ने अपने रिजल्ट्स का श्रेय अपने माता-पिता तथा एडुकेटर्स के पूरे टीम को दिया।

IMG 20220908 WA0103

संस्थान के फाउंडर-डायरेक्टर प्रवीण झा ने बताया कि अनुभवी टीम के मार्गदर्शन और बच्चे अपनी कड़ी मेहनत के बल पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी का परिणाम है कि 2022 में एडुकेटर्स के बच्चों ने जेईई और नीट दोनों में अपने सफलता का परचम लहराकर अपने अभिभावक, शिक्षक और समाज को गौरवान्वित किया है।

IMG 20220810 WA0048

संस्थान के अकैडमिक हेड कुमार मन्नू ने बताया कि रेगुलर क्लास के अलावे सप्ताहिक टेस्ट, मेजर टेस्ट और टेस्ट सीरीज के माध्यम से बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि जेईई/नीट 2023 और 2024 के लिए क्रमशः टारगेट कोर्स और फाउंडेशन कोर्स की आख़री बैच 13 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही है जिसमें बच्चे ESAT (एडुकेटर्स स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट) के माध्यम से स्कॉलरशिप के साथ नामांकन करवा सकते हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

Advertise your business with samastipur town