समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

होली मिशन हाई स्कूल में SPIC MACAY द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का आयोजन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :– शहर में मोहनपुर रोड स्थित होली मिशन हाई स्कूल में छात्रों को भारतीय शास्त्रीय-संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने और रुच्योत्पन्न कराने हेतु SPIC MACAY द्वारा शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक-मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध सितारवादक पं० कुशल दास, तबलावादक पं. मिथिलेश झा, रंजीत निगुर्णी व अमित कुमार उर्फ “चिन्टू” को विद्यालय के निदेशक धर्मांश रंजन उर्फ “अंकुर” ने पुष्पगुच्छ एवं पाग देकर स्वागत किया। साथ ही पं० कुशल दास एवं पं० मिथिलेश झा ने छात्रों को शास्त्रीय-संगीत के माध्यम से मनोरंजन करवाया।

IMG 20220728 WA0089

मौके पर शास्त्रीय संगीत के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत निर्गुणी ने अनेकों जानकारियाँ प्रदान की। मौके पर निदेशक महोदय ने भी छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह सृजनात्मक भावाभिव्यक्ति है जो मस्तिष्क को अत्यधिक सक्रिय और स्फूर्त बनाती हैं। इसको सुनने से मस्तिष्क की समझने की क्षमता में भी विकास होता है।

अंत में विद्यालय के प्राचार्य एस. के. अहमद ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर धन्यवाद अर्पण किया। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में विद्यालय के शिक्षक तरुणेश कुमार झा, कुमार गौरव व सुमन कुमार मण्डल, सिद्धार्थ कुमार सहित शिक्षकेतर एवं कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

Advertise your business with samastipur town