समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSPatoriSamastipur

समस्तीपुर में मल्लाह समाज के तीर्थस्थल बाबा केवल स्थान में जमकर बवाल, जानें क्यों हुआ हंगामा…

advertisement krishna hospital 2

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- मल्लाह समाज के तीर्थस्थल समस्तीपुर जिले के मोरवा स्थित बाबा केवल स्थान में हर वर्ष लगने वाले रामनवमी मेला को राजकीय मेला का दर्जा हासिल है। यहां देश विदेश से करीब दस लाख श्रद्धालु पहुंचते है। सरकार की तरफ से नवनिर्मित पर्यटक भवन का उद्घाटन करने 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले है। लेकिन मेला की तैयारी को लेकर आयोजित मेला कमिटी की बैठक में जमकर हंगामा हो गया।

यह भी पढ़ें : बाबा केवल महाराज के चीता की आग बुझाने समस्तीपुर के इंद्रबारा आयी थी गंगा मैया, 700 वर्ष पूर्व हुआ था जन्म

स्थानीय लोगो का आरोप है कि वे लोग बाबा केवल के वंशज है और मेला परिसर की ज्यादातर जमीन उनलोगों की ही है इसके बावजूद कमिटी में उनलोगों को छोड़कर बाहरी लोगों को शामिल कर लिया गया। जिससे मेला से होनेवाले आय में घपला भी होता है। गुस्साए लोगों ने यह भी धमकी दी कि यह रवैया रहा तो वे लोग अपनी जमीन में मेला नही लगने देंगे।

IMG 20220211 221512 618

IMG 20220215 WA0068

काफी देर तक हंगामा के बाद कमिटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी और संयोजक पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी के पहल पर मामले को शान्त करवाया गया। गौरतलब है कि श्रद्धालुओ द्वारा अपनी मनोकामना पूरा होने पर बाबा केवल स्थान में बकरे की बलि देने की परंपरा है। हर साल मुख्यमंत्री यहां पहुंचते रहे है। विगत दो सालों से कोरोना की वजह से मेला नही हो पाया था, इस बार लोगो मेंं काफी उत्साह है।

IMG 20210821 WA0008

IMG 20211012 WA0017

IMG 20211024 WA0080

IMG 20210719 233202

IMG 20220331 WA0074

Advertise your business with samastipur town