समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

LPG से लेकर ATM-रेलवे तक, 1 मई 2025 से बदल गए कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

IMG 20241130 WA0079

मई की शुरुआत कई अहम बदलावों के साथ हो रही है। 1 मई 2025 से देश में गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर बैंकिंग और रेलवे तक कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों के खर्च और दिनचर्या पर पड़ेगा। यहां हम 1 मई से होने वाले प्रमुख बदलावों के बारे में बता रहे हैं।

एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा

1 मई से फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर अब 23 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा। पहले यह शुल्क 21 रुपये था। यानी अब ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने पर हर बार आपको दो रुपये अधिक चुकाने होंगे।

IMG 20250420 WA0005paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव

अब वेटिंग टिकट होने पर यात्री स्लीपर या एसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे। उन्हें जनरल कोच में ही सफर करना होगा। साथ ही, एडवांस टिकट बुकिंग की सीमा भी 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। रेलवे किराए और रिफंड शुल्क में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हर महीने की तरह इस बार भी 1 मई को घरेलू और व्यवसायिक एलपीजी सिलेंडरों की नई कीमतें तय होंगी। पिछले महीने 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 853 रुपये तक पहुंच गई थी। वहीं उज्वला योजना के तहत आने वाले सिलेंडर के दाम 553 रुपए रहे। अगर इस बार भी दाम बढ़ते हैं, तो रसोई का बजट बिगड़ सकता है।

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010

एफडी की ब्याज दरें घट सकती हैं

RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंकों ने पहले ही एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें घटा दी हैं। मई में कुछ और बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं, जिससे बचत पर मिलने वाला रिटर्न घट सकता है।

मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

मई 2025 में देशभर में कुल 12 दिन बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इसमें बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती जैसी छुट्टियां और हर रविवार व दूसरे-चौथे शनिवार शामिल हैं। किसी भी बैंक से जुड़े काम से पहले छुट्टियों की सूची जरूर जांच लें।

IMG 20241218 WA0041

GPS टोल टैक्स नहीं लागू होगा

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि1 मई से FASTag को हटाया जाएगा और उसकी जगह जीपीएस बेस्‍ड सिस्‍टम के तहत टोल लिया जाएगा। लेकिन FASTag हटाने की खबरें गलत हैं। परिवहन मंत्रालय ने साफ किया है कि GPS आधारित टोल प्रणाली को अभी देशभर में लागू करने की कोई योजना नहीं है। फास्टैग पहले की तरह काम करता रहेगा।

IMG 20250404 WA0105 1

ओला-उबर का सरकारी किराया

महाराष्ट्र के कुछ शहरों में 1 मई से ओला-उबर का सरकारी किराया लागू होगा। इसके तहत पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और बारामती में ओला, उबर और रैपिडो के किराए सरकार तय करेगी। शुरुआती 1.5 किमी के लिए 37 रुपये और उसके बाद प्रति किमी 25 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

IMG 20230818 WA0018 02