PM मोदी की कलाई पर बंधेगी मिथिला की राखी, सिक्की घास व शुद्ध खादी के सूत से की गई है तैयार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दरभंगा खादी भंडार रामबाग की कामगार राधा झा के बनाये इको फ्रेंडली राखी बांधेंगे. इस खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. लोग खुद को गौरवान्वित महसूस रहे हैं. जानकारी देते हुए दरभंगा खादी भंडार के प्रबंधक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि राखी में सिक्की घास व शुद्ध खादी सूत का प्रयोग कर इसे इको फ्रेंडली बनाया गया है.
राखी बनाने का मौका जिस कामगार को मिला है, वे मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के मकरन्दा निवासी नरेश झा की पत्नी व ठक्कन झा की पुत्रवधू राधा झा हैं. उन्होंने बताया कि पीएम भी अपने मन की बात के माध्यम से लोगों को खादी व खादी ग्रामोद्योग उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. यह बहुत खुशी का क्षण है कि इस खादी भंडार के एक कामगार का चयन प्रधानमंत्री के लिए राखी बनाने के लिए हुआ है. यह पूरे मिथिला के लिए गौरव का विषय है. वहीं ठक्कन झा ने बताया कि वे भी गत कई वर्षों से खादी ग्रामोद्योग से जुड़े हुए हैं. अपनी पुत्रवधू के द्वारा बनायी गयी राखी प्रधानमंत्री की कलाई पर बांधे जाने की खबर सुनकर उन्हें काफी प्रसन्नता है.
कौन हैं दरभंगा की राधा झा, जिन्हें PM मोदी ने राखी बंधवाने के लिए बुलाया है दिल्ली
दरभंगा के मनीगाछी के मकरंदा गांव की राधा झा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 30 अगस्त को दिल्ली में राखी बांधेगी। मिथिला की परंपरा के साथ राखी बांधने के लिए वह सोमवार को दिल्ली पहुंच गईं। खादी ग्रामोद्योग ने दो माह पूर्व बिहार के सभी निबंधित खादी भंडार से बेहतर काम करने वाले 10-10 कामगारों की सूची मांगी थी।
दिल्ली पहुंची दरभंगा की राधा
इसके बाद खादी ग्राम आयोग के राज्य निदेशक ने 22 अगस्त को राधा झा के चयन की सूचना खादी भंडार मकरंदा के प्रबंधक को दी। मकरंदा खादी भंडार की कामगार राधा को दिल्ली में 29 अगस्त तक पहुंचने को कहा गया है। इसी सूचना पर वह अपने पति नरेश झा के साथ रविवार को निजी बस में रवाना हुईं। सोमवार को दिल्ली पहुंच गईं।
खादी के सूत से खुद बनाई राखी
राधा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री को राखी बांधने के लिए विशेष रूप से तैयार मिथिला की चार राखी ले गई हैं। यह उन्होंने खुद खादी के सूत से बनाया है। इन राखियों पर घास, गोबर, तुलसी, टमाटर और गोमूत्र के मिश्रित रंग का उपयोग किया गया है। मिथिला की राखी में इन रंगों का खास महत्व है।
अंगवस्त्र, पाग और चादर भी करेंगी भेंट
उन्होंने बताया कि एक राखी बनाने में छह घंटे लगे हैं। इसके साथ राधा अपने हाथ से बनाया अंगवस्त्र, पाग और चादर लेकर भी गई हैं। इसे वे मिथिला की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट करेंगी। खादी भंडार से राधा आठ साल से जुड़ी हैं। खादी ग्राम उद्योग रामबाग के प्रबंधक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें 10-10 नामों की सूची भेजने के लिए पटना से सूचना भेजी गई थी। इसी में से राधा का चयन किया गया है। चयन की सूचना 22 अगस्त को मिली थी।