राखी से सजा समस्तीपुर का बाजार, जरकिन और मेटल की राखियों की अधिक डिमांड
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाया जाएगा। तिथि करीब आने के साथ बाजार में राखी की खरीदारी तेज हो गयी है। बाजार में दुकानदारों ने भी तरह तरह के किस्म की राखियों से अपनी दुकानों को सजा रखा है। राखी की खरीदारी में तेजी आने से सुबह से लेकर देर रात तक बाजार गुलजार रहता है। शहर में मुख्य बाजार गोला रोड, मारवाउ़ी बाजार, स्टेशन रोड, ताजपुर रोड, मोहनपुर रोड, टुनटुनिया गुमती, गणेश चौक, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, रामाबाबू चौक सहित लगभग सभी जगह सड़को पर अस्थायी रूप से राखी की दुकानें लगायी गयी है। जहां लोग राखी की खरीदारी कर रहे हैं।
मंगलवार को देर रात तक बड़ी संख्या में राखी की खरीदारी के लिए लोग बाजार पहुंचे। इसमें महिलाएं व युवतियों की संख्या अधिक थी। बाजार में कार्टून और खिलौने वाली राखियां बच्चों को खूब लुभा रही है। दिल्ली व कोलकाता के बाजार से आयी रंग बिरंगी राखियां महिलाओं को पसंद आ रही है। जरकिन, मेटल, गोटा चांदी और मोतियों से सजी सजी राखी सबसे महंगी है। स्टेशन रोड में लगी राखियों की दुकानों पर पांच से 120 रुपये तक की राखी उपलब्ध है। जरकिन और मेटल की राखियों की डिमांड अधिक है। कार्टून वाली राखी बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनी है।
कई साल बाद बाजार में नजर आई फोम वाली राखी
बाजार में कई साल पहले फोम वाली राखी का चलन अधिक था। इस बार फिर फोम वाली राखी बाजार में नजर आ रही है। हालांकि बड़े चक्र वाली राखी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दुकानदार आकाश ने बताया कि यह राखी कई साल बाद आई है और खूब बिक रही है।
बहनों के लिए गिफ्ट पैक करवाते नजर आए भाई
बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए जमकर खरीदारी की। वही भाई बहनों के लिए साड़ियां और अन्य गिफ्ट पैक करवाते नजर आए। राखी सहित सर्राफा, कपड़ा, रेडीमेड और मिठाई की दुकान पर भी देर रात तक खासी भीड़ नहीं। इधर, मेहंदी की दुकानों पर भी मेहदी लगाने को लेकर भीड़ लगी रही।