Friday, December 1, 2023
Latest:

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalBiharNEWS

खड़गे से आज नीतीश – तेजस्वी की मुलाकात, विपक्षी एकता के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर तय होगी रणनीति

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

विपक्षी एकता की मुहिम पर महत्पूर्ण बातचीत करने को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली में मौजूद है। इस दौरान हुआ विपक्ष के महत्वपूर्ण नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही नीतीश कुमार आज जदयू के राष्ट्रीय कार्यालय भी कुछ देर के लिए जा सकते हैं। इससे पहले कल बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात किया।

दरअसल, विपक्षी एकता की मुहिम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार पूरी ताकत के साथ लगे हैं। इसी क्रम में आज उनकी मुलाकात दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से होगी। इन दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता बनाने को लेकर भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी। इसके साथ विपक्ष दलों की महाबैठक को लेकर समय और जगह तय करने को लेकर भी बातचीत हो सकती है।

IMG 20230518 WA0062

मालुम हो कि, इससे पहले पिछले महीने ही नीतीश कुमार दिल्ली गए थे जहां उनके मुलाकात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से हुई थी। इस मीटिंग में पार्टी के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे। इस दौरान नीतीश कुमार ने विपक्ष की अन्य छोटी पार्टियों को विपक्षी एकता के मंच पर लाने के लिए बातचीत करने हेतु अधिकृत किया गया था। उसके बाद नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और महाराष्ट्र में शरद पवार तथा उद्धव ठाकरे के साथ बैठक कर विपक्षी एकता पर उनकी राय जानी थी।

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

जानकारी के अनुसार, आज की मुलाकात में राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ मत रखने वाली पार्टियों को साथ लाने की रणनीति पर विचार होगा। विपक्षी एकता पर बात कितनी बनेगी यह भी अपने आप में एक देखने वाले बात होगी। हालांकि, पिछले दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता को लेकर कहा था कि जहां क्षेत्रीय दल मजबूत है वहां कांग्रेस को पिछली सीट की सवारी करनी चाहिए और जहां कांग्रेस सशक्त स्थिति में है वहां उसे आगे रहना चाहिए।

IMG 20230324 WA0187 01

आपको बताते चलें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 मई को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा भी था कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद विपक्षी दलों की बैठक की तिथि पर बात होगी। रविवार को दिल्ली में वे इसे अंतिम रूप देंगे। दिल्ली में नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार सरकार के सूचना जनसम्पर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह भी मौजूद हैं।

Samastipur Town Page Design 01

20x10 unipole 18.05.2023 scaled

IMG 20230513 WA0020

IMG 20230428 WA0067 01 01

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150