समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

InternationalNEWS

Twitter से निकाले गए CEO पराग अग्रवाल को मिल सकते हैं 3.45 अरब रुपये, जानिए मस्क को कितना भारी पड़ेगा उनका एक फैसला

ट्विटर के नये मालिक बने एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर कर दिया है. पराग को पिछले साल नवंबर में ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोरसी ने सीईओ नियुक्त किया था. भारतीय मूल के पराग के अलावा मस्क ने ट्विटर पर लीगल, पॉलिसी और ट्रस्ट प्रमुख विजया गड्डे और दो और शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया है.

न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने बृहस्पतिवार को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर सौदा कर लिया है. मस्क ने इस साल अप्रैल में जब ट्विटर खरीदने की इच्छा जताई थी, तभी से यह भी चर्चा थी पराग अग्रवाल को हटाया जा सकता है. रिसर्च फर्म इक्विलर ने यह भी गणना की थी कि अगर ट्विटर खरीदने के बाद पराग अग्रवाल को मस्क कंपनी से हटाते हैं तो उन्हें कितने रुपये मिलेंगे.

IMG 20220723 WA0098

इक्विलर ने कहा था कि अगर पराग को कंपनी पर नियंत्रण के 12 महीने के भीतर हटा दिया जाता है तो उन्हें लगभग 42 मिलियन डॉलर मिलेंगे. अब आपको यह भी बता देते हैं कि 42 मिलियन डॉलर लगभग 3,457,145,328 रुपये होते हैं. समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, इक्विलर के अनुमान में पराग अग्रवाल के मूल वेतन का एक साल का मूल्य और सभी इक्विटी पुरस्कार शामिल हैं. यह अनुमान मस्क के ट्विटर के प्रति शेयर 54.20 डॉलर की पेशकश पर आधारित है.

IMG 20221021 WA0082

मस्क ने 14 अप्रैल को एक सिक्यूरिटिज फाइलिंग में कहा था कि उन्हें ट्विटर के प्रबंधन पर भरोसा नहीं है. आपको बता दें कि पराग अग्रवाल पहले ट्विटर के टीफ टेक्नॉलॉजी अफसर (सीटीओ) थे. पिछले साल नवंबर में ही उन्हें सीईओ का पद मिला था. रायटर्स के अनुसार, 2021 में उन्हें कुल मुआवजा 30.4 मिलियन डॉलर मिला था. यह ज्यादातर स्टॉक अवार्डस में था. आईआईटी बांबे और स्टैनफोर्ड के पूर्व छात्र पराग अग्रवाल पिछले एक दशक से ट्विटर से जुड़े थे. तब कंपनी में 1,000 से भी कम कर्मचारी थे.

IMG 20221021 WA0064 01

JPCS3 011 840x760 1IMG 20211012 WA0017IMG 20221017 WA0000 01Banner 03 01IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074