PG प्रथम सेमेस्टर में तृतीया चयन सूची से 22 और 23 मई को होगा नामांकन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-24 में तृतीया चयन सूची के आधार पर नामांकन लेने के लिए पत्र जारी किया है। डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने विभागाध्यक्षों/प्रधानाचार्यों को जारी पत्र में कहा है कि नामांकन करने के लिए तृतीय चयन सूची के साथ प्रतीक्षा सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
इसके आलोक में 22 एवं 23 मई को तृतीय चयन सूची में चयनित छात्र-छात्राओं का आवंटित पीजी विभाग/कॉलेजों में नामांकन लेना है। इसके बाद सीट रिक्त रहने पर प्रतीक्षा सूची के छात्रों का नामांकन 25 एवं 26 मई तक लेना है। नामांकन से पूर्व आवश्यक प्रमाण पत्र की जांच कर संतुष्ट होना है।
तृतीय सूची में चयनित छात्रों को चयन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड द्वारा लॉगिन कर डाउनलोड करना है। प्रतीक्षा सूची के छात्रों को चयन पत्र की आवश्यकता नहीं है। समस्तीपुर जिले में समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर और आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में नामांकन होना है।