समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

महिलाओं को मकर संक्रांति पर 30 हजार रुपये, किसानों को बोनस और फ्री बिजली, वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव के बड़े ऐलान

IMG 20250923 WA0025

बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. चुनाव को लेकर पूरे बिहार के लोग उत्साहित हैं. तेजस्वी यादव ने आज बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उन लोगों की सरकार बनने जा रही है. बिहार में इस बार वो लोग जहां जहां हो गए हैं, वहां उन लोगों ने महसूस किया है कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है.

तेजस्वी देंगे मकर संक्रांति का तोहफा:

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों की सरकार बनने जा रही है. खरमास के बाद मकर संक्रांति आता है जिसे नए साल के रूप में देखते हैं, जिसे दही चूड़ा हम लोग कहते हैं. हमारी सरकार बनने जा रही है और हमारी सरकार बनते ही 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन बिहार की महिलाओं को मान बहिन मान योजना के तहत पूरे 1 साल का ₹30000 उन लोगों के खाते में चला जाएगा. 5 साल में डेढ़ लाख रुपया महीने का ₹2500 होता है. 14 जनवरी को वो लोग ₹30000 महिलाओं के खाते में डाल देंगे.

IMG 20251018 WA0034paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

जीविका दीदी को तोहफा:

जीविका दीदी को लेकर तेजस्वी यादव ने फिर कहा है कि जीविका दीदी में जो CM यानी कम्युनिटी मोबिलाइज है, उसे वो स्थाई करेंगे. उसका मानदेय ₹30000 किया जाएगा. इसके अलावा लोन लेती है उसे लोन के इंटरेस्ट रेट को खत्म कर दिया जाएगा. इसके अलावा इन लोगों का ₹500000 का इंश्योरेंस भी सरकार करवाएगी.

IMG 20240904 WA0139

ओल्ड पेंशन स्कीम की घोषणा:

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा में भी सरकार से कई बार मांग की ओल्ड पेंशन स्कीम देने की मांग की. हमारी सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दिया जाएगा. पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी शिक्षक या अन्य सरकारी कर्मचारी का स्थानांतरण उनके जिला मुख्यालय के 70 किलोमीटर के अंदर ही होगा. नर्स की भी वर्षों से मांग रही है कि उन लोगों का तबादला अपने घर से बहुत दूर कर दिया जाता है, इसलिए उनकी तकलीफ को देखते हुए 70 किलोमीटर के अंदर ही नर्स का भी तबादला किया जाएगा.

IMG 20250821 WA0010

धान गेहूं पर बोनस:

किसानों को लेकर तेजस्वी यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि धान और गेहूं एमएसपी पर अपना फसल नहीं बेच पाते हैं. उनकी सरकार आएगी तो धान के एमएसपी के अतिरिक्त ₹300 प्रति क्विंटल के दर पर भुगतान किया जाएगा. गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा प्रति क्विंटल ₹400 बोनस दिया जाएगा. इसके अलावा किसानों कुछ सिंचाई के लिए बिजली दिया जाता है लेकिन उन्हें महंगी बिजली मिलती है. देश में सबसे अधिक मूल्य पर बिहार में ही किसानों को बिजली उपलब्ध कराया जाता है, उनकी सरकार बनने पर वो किसानों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाएंगे.

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

पैक्स अध्यक्षों को जनप्रतिनिधि का दर्जा:

तेजस्वी यादव ने घोषणा किया कि उनकी सरकार बनने पर बिहार के सभी पैक्स एवं किसान मंडल अध्यक्ष हैं उनको जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा. क्योंकि यह लोग भी जनता के द्वारा एवं किसानों के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं इसलिए इनको भी जनप्रतिनिधि का दर्जा देने का काम महा गठबंधन की सरकार करेगी.

IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02