समस्तीपुर से पूजा कर मुजफ्फरपुर जाने के दौरान भीषण एक्सी’डेंट, मासूम बच्ची समेत 4 लोगों की मौ’त; सड़क पर बिखरे शव

मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार शाम को भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी के समीप शिवहर स्टेट हाइवे पर ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और मालवाहक पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें पिकअप सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सड़क पर मृतकों के शव बिखर गए। दो महिलाएं भी इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसकेएमसीएच अस्पताल भिजवाया।
पिकअप सवार मीनापुर प्रखंड के सभी लोग समस्तीपुर जिले के सेउरा स्थान से मेला देखकर गांव लौट रहे थे। मृतकों में मीनापुर के हरका मानशाही निवासी बिन्दा सहनी (65 वर्ष), बंधु सहनी (55 वर्ष), पुरैनिया निवासी चंदेश्वर सहनी (55 वर्ष) और विगन सहनी की 6 साल की बेटी ब्यूटी कुमार शामिल हैं। राजा सहनी की पत्नी प्रमिला देवी एवं महदोईया निवासी रामबलि सहनी की पत्नी सिया देवी हालत गंभीर बताई गई है।

थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक आवाज सुनाई दी। जो जहां थे, वहीं से लोग दौड़ पड़े।
सड़क पर बिखर गए शव
हादसे के बाद घटनास्थल पर शव बिखरे हुए थे। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ब्यूटी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप सवार लोग दूर फेंका गए। सभी के सिर में गंभीर चोट लगी। ट्रैक्टर एवं पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद शवों को मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल लाया गया। यहां शवों के पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। परिजन भी भागे-भागे यहां पहुंचे। एक ही गांव के चार शवों को देखकर परिजन बदहवास हो गए।

दूसरी ओर, एसकेएमसीएच अधीक्षक ने सूचना मिलते ही डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। खुद प्राचार्या प्रो. डॉ. आभा रानी सिंहा, उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह इमरजेंसी पहुंच कर घायलों को तत्परता से इलाज करवा रहे थे। वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ मेडिकल ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम, दारोगा दीपक कुमार भी मुस्तैद थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






