चिराग से हाथ मिलाने के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी ने रखी एक शर्त; कहा- केंद्रीय मंत्री पद से भी ज्यादा सम्मान मिलेगा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. एनडीए में सीट शेयरिंग लगभग तय हो चुकी है, लेकिन चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की सीटों और मांगों को लेकर अंतिम ऐलान टल रहा है. इसी बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने साफ तौर पर अपना रुख जाहिर किया है और गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने क्या कहा?
जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी इस बार 243 सीटों पर अपने ही नेताओं को चुनावी मैदान में उतारेगी. उन्होंने कहा, “हम अपनों में से उम्मीदवार चुन रहे हैं. एक-दो मामलों में बाहरी उम्मीदवार को मौका मिल सकता है, लेकिन जो शुरू से हमारे साथ रहे हैं, वही जीतेंगे.”

चिराग पासवान को जन सुराज का न्योता
उदय सिंह ने सवाल के जवाब में कि अगर चिराग पासवान जन सुराज में आए तो क्या स्वागत करेंगे, कहा, “मान लीजिए हम चिराग पासवान के साथ कुछ करना भी चाहते हैं, तो क्या कर सकते हैं? हम 243 सीटों पर अपनों को ही लड़ाएंगे. हां, अगर चिराग पासवान अपनी पार्टी को हमारे साथ विलय कर दें, तो उन्हें जो प्रतिष्ठा और सम्मान मिलेगा, वो केंद्रीय मंत्री रहते बीजेपी के साथ कभी नहीं मिल सकता.”

एनडीए और महागठबंधन पर ‘ठगबंधन’ का आरोप
उदय सिंह ने एनडीए और महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये गठबंधन केवल धोखाधड़ी का खेल है. उन्होंने कहा, “बीजेपी चाह रही है कि चिराग पासवान को ठग लें, चिराग पासवान चाहते हैं कि जीतन राम मांझी को ठग लें. वहीं महागठबंधन में कांग्रेस आरजेडी को ठगने की कोशिश कर रही है और आरजेडी कांग्रेस को. इसे हम ‘ठगबंधन’ कहते हैं.”

सीट शेयरिंग पर सख्त रुख
उदय सिंह ने स्पष्ट किया कि जन सुराज अपनी पूरी रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और बाहरी नेताओं के लिए जगह बहुत सीमित होगी. उनका कहना था कि जब 243 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी होगी, तो गठबंधन और बाहरी नेताओं से जुड़े सवाल अपने आप खत्म हो जाएंगे. जन सुराज की इस बयानबाजी ने साफ कर दिया है कि पार्टी स्वतंत्र और सख्त रुख अपनाएगी, और बिहार में किसी भी तरह के गठबंधन या सीट-बंटवारे में बाहरी दबाव को मंजूरी नहीं दी जाएगी.




