बिहार में मानसून की विदाई से पहले ठंड ने दी दस्तक, दिन में गर्मी रात में हल्की ठंड का होने लगा अहसास

सुबह की ओस, दिन में हल्की धूप और शाम ढलते ही हवा में सिहरन, बिहार में मौसम ने करवट ले ली है. मानसून की विदाई के साथ ही ठंड की आहट तेज हो गई है. मौसम विभाग (IMD) ने साफ संकेत दिए हैं कि इस बार सर्दी का असर सामान्य से ज्यादा कड़ा रहने वाला है. नवंबर से तापमान में गिरावट की रफ्तार और तेज होगी.
मानसून को अलविदा, शुष्क हुई हवा
बिहार में अब मानसून अपने आखिरी पड़ाव पर है. 15 अक्टूबर से पहले ही राज्य के सभी जिलों से बारिश रुखसत हो जाएगी. फिलहाल राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का आंकड़ा शून्य पर आ चुका है. आसमान में आंशिक बादल हैं लेकिन बरसात की कोई संभावना नहीं है.

दिन के तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जारी है, जबकि रातें तेजी से ठंडी होने लगी हैं. कई जिलों में सूरज ढलते ही पछुआ हवा की वजह से हल्की सिहरन महसूस हो रही है. ग्रामीण इलाकों में सुबह के वक्त ओस की परत और कोहरा दिखने लगा है, यह सर्दी की शुरुआती दस्तक है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार उत्तर भारत में पश्चिमी हवा ज्यादा सक्रिय रहेंगे. इसका सीधा असर बिहार के मौसम पर पड़ेगा. नवंबर के पहले सप्ताह से ही ठंडी हवाओं का असर और तेज होगा. दिसंबर से जनवरी के बीच तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दिन का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री और रात का तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है. यानी, बीते सालों की तुलना में इस बार सर्दी कुछ ज्यादा ही ‘कंपा देने’ वाली होगी.

भारतीय मौसम विभाग ने इस साल सामान्य से ज्यादा सर्दी की संभावना जताई है. दिसंबर से जनवरी के बीच शीतलहर का असर गहरा रहेगा. 25 जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है, जबकि 13 जिलों में हल्के बादल और 60% से अधिक नमी के चलते ठंड का असर महसूस होने लगा है.
लोगों को सलाह दी गई है कि समय रहते गर्म कपड़े और रजाई-चादर निकाल लें, क्योंकि सर्दी अब दस्तक दे चुकी है और इस बार इसकी ठिठुरन लंबी चलेगी.



