सॉरी! मै अपने प्रेमी के साथ शादी करने जा रही हूं… पति को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज पत्नी हुई फुर्र

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के महज साढ़े पांच महीने बाद ही एक महिला प्रेमी संग फरार हो गई। जाते-जाते वह ससुराल से 53 हजार रुपये नकद और करीब 1.70 लाख रुपये के जेवर भी ले गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घर से भागने के कुछ घंटों बाद महिला ने अपने पति को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा। इसमें उसने अपने साथ मौजूद एक युवक की तस्वीर भेजी और लिखा- ‘सॉरी! मैं अपने प्रेमी के साथ शादी करने जा रही हूं।’
साढ़े पांच महीने पहले हुई थी शादी
इस मामले में पीड़ित पति ने मिठनपुरा थाना में आवेदन दिया है, जिसमें शिवहर जिले के एक युवक को नामजद किया गया है। दिए आवेदन में पीड़ित पति का कहना है कि उसकी शादी साढ़े पांच महीने पहले शिवहर की रहने वाली युवती से हुई थी। शुरू में सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पत्नी किसी अंजान नंबर पर लगातार फोन पर बातचीत करती थी।

पत्नी ने पति को भेजी प्रेमी से साथ वाली फोटो
पति ने बताया कि पत्नी के फोन पर बात करने को उसने गंभीरता से नहीं लिया। गुरुवार को पत्नी क्लब रोड स्थित एक कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद उन्होंने सभी संभावित जगहों पर तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया। इसमें महिला ने अपने प्रेमी के साथ फोटो भेजते हुए लिखा कि वह अपने प्रेमी से शादी करने जा रही है और सॉरी भी लिखा।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
पूरे मामले को लेकर मिठनपुरा थाना पुलिस का कहना है कि पति की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की तह तक जाने के लिए छानबीन की जा रही है। आरोपी युवक शिवहर का रहने वाला है। इसे लेकर शिवहर पुलिस से संपर्क किया गया है।





