बिहार में पंचायत उप चुनाव की तारीख का ऐलान, जानिए कब वोटिंग और काउंटिंग?
बिहार में पंचायत उप चुनाव के तहत 2634 सीटों पर 9 जुलाई को मतदान होगा। जबकि 11 जुलाई को वोटो की गिनती होगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की। इसके साथ ही संबंधित चुनाव क्षेत्रो में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।
आयोग के अनुसार कुल 2634 पदों के लिए होनेवाले उप चुनाव की आधिकारिक अधिसूचना 13 जून को जारी होगी। वहीं, 14 जून से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
त्रिस्तरीय पंचायतों और ग्राम कचहरी के 2634 पदों पर उप चुनाव की तैयारी की जा चुकी है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का काम संपन्न हो चुका है। जिन पदों पर उप चुनाव कराया जाना है उसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 840 पद, मुखिया के 63 पद, पंचायत समिति सदस्य के 72 पद, जिला परिषद सदस्य के आठ पद, ग्राम कचहरी पंच के 1569 पद और सरपंच के 83 पद सम्मिलित हैं।
आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3358767 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1758892 है जबकि महिला मतदाता 1599785 है। इसके अलावा इन चुनाव क्षेत्रों में 89 थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी मतदाता अपना नाम ढूंढने के लिए आयोग के वेबसाइट पर सर्च इलेक्टोरल रोल पर जाकर अपना नाम ढूंढ सकता है।