समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही.., पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर शेयर कर बोले तेज प्रताप यादव

IMG 20241130 WA0079

एक वायरल पोस्ट से चर्चा में आए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अब एक बार फिर एक्स पर अपनी बात रखी है। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को उनके पिता ने परिवार और पार्टी से बाहर निकाल दिया है लेकिन वो अक्सर भावुक होकर एक्स पर अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे हैं। अब तेज प्रताप यादव ने एक्स पर अपने पिता लालू प्रसाद यादव की एक तस्वीर पोस्ट की है।

इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव दीवार पर बनाई गई लालू प्रसाद यादव की एक तस्वीर के नीचे खड़े नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्स पर तेज प्रताप यादव ने लिखा, ‘अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।’ इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव अपने दोनों हाथ फैलाए पिता की फोटो के नीचे खड़े नजर आ रहे हैं।

IMG 20250515 WA0048paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

इससे पहले 7 जून को भी तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया था। इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव अपने अंदाज में लोगों की समस्याएं सुनते नजर आए थे। तेज प्रताप यादव ने लिखा था, ‘(‘सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति होता सदा विजय’) हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है। राजा हरीश चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त किया। पाडवों ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था।’

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

अनुष्का यादव और तेज प्रताप यादव की तस्वीर हुई थी वायरल

आपको याद दिला दें कि बिहार के सबसे बड़े सियासी घराने में कुछ वक्त पहले भूचाल आ गया था। दरअसल तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर उनके फेसबुक अकाउंट से वायरल हुई थी। इसमें तेज प्रताप यादव अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ नजर आए थे। इसमें तेज प्रताप यादव ने बताया था कि वो करीब 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, कुछ देर के बाद यह पोस्ट उनके फेसबुक अकाउंट से डिलीट कर दिया गया था।

IMG 20240904 WA0139

यह पोस्ट वायरल होने पर तेज प्रताप यादव ने सफाई दी थी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और किसी ने यह तस्वीर एडिट की थी। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा था कि यह उन्हें तथा उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है। तेज प्रताप यादव पहले से शादीशुदा हैं। ऐश्वर्या राय से तेज प्रताप यादव की शादी हुई थी। हालांकि, अभी दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है।

IMG 20250204 WA0010

लालू यादव ने लिया था ऐक्शन

इस वायरल पोस्ट के बाद काफी हंगामा मचा था। तेज प्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ने इसपर कड़ा ऐक्शन लिया था। लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा था। तेज प्रताप यादव के भाई तेजस्वी यादव और बहन रोहिणी आचार्य ने भी पिता का समर्थन किया था।

IMG 20241218 WA0041

इमोशनल हुए तेज प्रताप यादव

परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव पहले भी इमोशनल नजर आए थे। एक्स पर एक अन्य पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने लिखा था, ‘मेरे प्यारे मम्मी पापा.…मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग।बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।’

IMG 20250404 WA0105 1

अर्जुन और कृष्ण का किया था जिक्र

इस पूरे विवाद को तेज प्रताप यादव ने एक साजिश करार दिया था और एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा था कि यह उन्हें उनके अर्जुन से अलग करने का षड्यंत्र है। तेज प्रताप यादव ने लिखा था, ‘मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही।हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा।बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ,फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा।मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना,जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।’

IMG 20230818 WA0018 02