बिहार चुनाव: मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर ठोका दावा! 12 जून को होने वाली महागठबंधन की बैठक से पहले गरमाई सियासत
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक 12 जून को होगी. तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक से ठीक पहले मुकेश सहनी के दावे से सियासत गरमायी है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की नजर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 60 सीटों पर है. सीतामढ़ी में अगर महागठबंधन की तरफ से उन्हें सीतामढ़ी की तमाम सीटें दे दी जाए तो उनकी पार्टी लेने के लिए तैयार है. हालांकि बिहार की 60 सीटों पर उनकी पार्टी तैयारी कर रही है. मुकेश सहनी के इस बयान पर राजद और कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आने लगी है.
मुकेश सहनी बोले- 60 सीटों पर हमारी तैयारी
सीतामढ़ी की आठों सीट पर गठबंधन लड़ेगा. कुछ सीटों को VIP भी चिन्हित कर रही है. उन्होंने कहा कि कई सीट ऐसी हैं जहां आसानी से उनकी पार्टी लड़ सकती है. बिहार में सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि 243 सीट पर वो महागठबंधन के साथ लड़ेंगे. VIP 60 सीट पर अपनी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ही उन्होंने ये इच्छा जाहिर की थी कि इन 60 सीटों पर चुनाव लड़ने पर जीत हासिल जरूर होगी.
दो-चार सीट पर ही पीछे जाने की गुंजाइश की ओर इशारा दिया
हालांकि मुकेश सहनी ने कहा कि यह उनकी पार्टी का ब्लू प्रिंट है कि 60 सीटों पर लड़ेंगे. हमारे पास उम्मीदवार भी यहां हैं. लेकिन जो तय होगा वो गठबंधन के प्लेटफॉर्म पर ही होगी. मुकेश सहनी ने कहा- ‘ दो चार सीट कम ज्यादा होगा, लेकिन हमलोग इतने (60) सीट पर तैयारी कर रहे हैं.
राजद प्रवक्ता ने क्या दिया जवाब
मुकेश सहनी के दावे पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कौन सी पार्टी कितने सीटों पर लड़ेगी, इसका फैसला गठबंधन के सभी पार्टी के शीर्ष नेता बैठकर कर लेंगे. हर पार्टी चाहती है अधिक सीटों पर लड़ें. इसमें कोई परेशानी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं तो जब सीट शेयरिंग हो जाएगा तो सभी एक-दूसरे की मदद करेंगे. मुकेश सहनी महागठबंधन में मजबूत सहयोगी हैं.