ये मुगल-ए-आजम का दौर नहीं, पार्टी-परिवार से निकालने पर तेज प्रताप के समर्थन में खुलकर उतरे अनुष्का के भाई आकाश यादव
तेज प्रताप यादव की फेसबुक पोस्ट को लेकर लालू परिवार में मचे घमासान के बीच अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने कहा कि अनुष्का मेरी छोटी बहन है, और वो बालिग है, ऐसे में दो बालिग लोगों के निजी संबंध पर मैं मीडिया में कोई बात नहीं करूंगा। लेकिन मेरी लालू यादव, तेजस्वी यादव और पूरे परिवार से गुजारिश है, कि दो परिवार की इज्जत, मान और सम्मान को जिस तरह नीलाम किया जा रहा है, इसको रोकने की पहल करें।
आकाश ने कहा कि जल्दबाजी में घर से निकालना, पार्टी से निकालना, ये मुगल-ए-आजम का दौर नहीं है, ये संविधान और लोकतंत्र का दौर है। तेज प्रताप यादव जाने ही जाते हैं अपने ठोस कदम और फैसले की वजह से। शायद उनका रूप अभी कोई नहीं जान रहा है। लेकिन हमने देखा है कि वो किस प्रकार अडिग रहते हैं अपनी बातों पर। ये हमारा पर्सनल एक्सपीरियंस है।
जो भी पर्सनल इश्यू हैं, वो सॉल्व हों, यही महाकाल से प्रार्थना है। सिर्फ फेसबुक पोस्ट के लिए घर, पार्टी से निकलना सही नहीं है। ये मामला बैठकर शांति से सुलझाया जा सकता था। जब उनका घर देखता हूं तो सूर्यवंशम की याद आती है। जब अपना घर देखता हूं तो मुगल-ए-आजाम की याद आती है। इसलिए लालू यादव जी को पहल करनी चाहिए।