मनोज झा ने गिरिराज सिंह को कहा पाकिस्तानी, NMCH में चूहों द्वारा पैर कुतरने के मामले पर भी बोले
बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार पहुंचे राज्यसभा सांसद मनोज झा ने गिरिराज सिंह पर जोरदार हमला बोला है. मनोज झा ने गिरिराज सिंह को पाकिस्तानी बताते हुए कहा की हमारे बीच में अगर सबसे बड़ा कोई पाकिस्तान प्रस्त है तो वो गिरिराज सिंह है क्यूंकि पाकिस्तान एकांगी सोच है और गिरिराज सिंह की सोच भी एकांगी है और जिसकी सोच एकांकी है वो पाकिस्तानी है.
वहीं मनोज झा के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पर इस तरह का हमला करना व्यंग है राजनीतिक अपमान यह तो लोग समझ रहे होंगे. मनोज झा पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि उन लोगों को कुछ बोलने का अधिकार नहीं है. जिसको संविधान पर भरोसा है वो हिंदुस्तान का नागरिक है. वैचारिक सोच अलग हो सकता है. लेकिन लोगों का घिनौना रूप नहीं हो सकता है. नीरज कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग समाजवाद का नाम लेकर अपनी झोलियां भरते हैं. ऐसे लोगों को बोलने का कोई हक नहीं है.
BJP को मर्यादा सिखनी चाहिए: मनोज झा
वहीं मनोज झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार बंद हो गया है और अब यह कुछ खास वीआईपी लोगों तक ही सीमित रह गया है. सांसद मनोज झा का कहना है कि वे जल्द ही पब्लिक के सामने भ्रष्टाचार और अपराध के कई मुद्दों को लेकर आएंगे. वहीं बीजेपी द्वारा तेजस्वी लालू का वीडियो जारी करने पर मनोज झा ने जवाब दिया कि बीजेपी को मर्यादा में रहना सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे भी मोदी और शाह से संबंधित कई चीजें जारी कर सकते हैं. मनोज झा ने साफ किया कि जब भी महागठबंधन की सरकार आएगी, हर पैसे का हिसाब होगा और यह कोई दूरभावना से नहीं कही जा रही बात है.
सम्राट चौधरी पर को जंगल के छोटे शेर
सम्राट चौधरी के बयान पर मनोज झा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर उनका शासन जंगल राज था, तो उसके छोटे शेर वही थे. मनोज झा ने NMCH में चूहे द्वारा मरीज के पैर कुतर देने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के चूहों में अपार क्षमता विकसित हो गई है; ये चूहे शराब पी जाते हैं और पहाड़ तक खोद डालते हैं. इन्हें चूहे कहा जाए या डायनासोर, यह समझना मुश्किल हो गया है.