पटना NMCH में पेशेंट के पैर की 5 उंगली चूहे ने कुतरी, मरीज बोला- पानी चढ़ रहा था; पता नहीं चला
पटना के NMCH में एक मरीज के पैर की 5 उंगलियां चूहे ने कुतर दी। मरीज अवधेश कुमार नालंदा के रहने वाले हैं। अवधेश हड्डी रोग विभाग में एडमिट हैं। पीड़ित मरीज ने सोमवार को भास्कर को बताया कि उनके दूसरे पैर की हड्डी टूट जाने के कारण वह इलाज कराने कुछ दिन पहले NMCH में आए थे।
इलाज के बाद उनके पैर में प्लास्टर लग गया। शनिवार को उनको बुखार आया। पानी भी चढ़ा। इस कारण उन्हें नींद नहीं आ रही थी, लेकिन देर रात कब नींद लग गई पता नहीं चला। जब सुबह उनकी नींद खुली तो पैर की उंगलियों में जलन हो रही थी। उन्होंने देखा तो पैर की उंगलियों से खून बह रहा था। बेड खून के धब्बे से लाल हो गया था। अस्पताल में हंगामा हो गया, हम लोग परेशान हो गए।
आगे कहा कि हमें पता चला कि उनके पैर की पांचों उंगलियों को चूहा ने कुतर डाला है। उन्होंने इसकी शिकायत वार्ड में उपस्थित नर्स से की। तब नर्स ने डॉक्टर के आदेश के बाद पैर के उंगलियों में दवाई लगाकर बैंडेज लगा दिया।
10 साल पहले हादसे में कटा था एक पैर
पत्नी ने बताया कि 10 साल पहले हादसे में उनका एक पैर कट गया था। वहीं दूसरे पैर में समस्या आने पर 20 दिन पहले डॉक्टर ओमप्रकाश की यूनिट में भर्ती हुए थे। ऑपरेशन के बाद अवधेश को हड्डी रोग विभाग के यूनिट 4 में बेड नंबर 55 पर रखा गया था। शनिवार को उनके साथ ये हादसा हो गया।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओमप्रकाश ने स्वीकार किया कि अस्पताल में चूहों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टर ओमप्रकाश ने अस्पताल के अधीक्षक को चूहों के आने-जाने वाली जगहों पर जाली लगाने का सुझाव दिया है। साथ ही सफाई कर्मियों को विशेष सफाई का आदेश दिया गया है।