बिहार: Reels के चक्कर में काटी कुत्ते की पूंछ, PETA की शिकायत पर FIR दर्ज, बोले SP- होगा एक्शन
रील्स बनाने के चक्कर में पशु के साथ क्रूरता करने से भी लोग बाज नहीं आते. कटिहार में 4 लड़कों ने कुत्ते की पूंछ काटने का वीडियो बनाया है. जब ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ तो पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल यानी पेटा (PETA) ने इसकी शिकायत पुलिस से की. अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
पेटा ने की शिकायत:
पशु के साथ क्रूरता का हवाला देकर पेटा से जुड़े लोगों ने कटिहार एसपी को इस बात की जानकारी दी कि कुछ युवकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते की पूंछ काटी जा रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक संथाली गाने पर डॉग की पूंछ काटता नजर आ रहा है, जबकि बाकी साथी कुत्ते को पकड़े हुए हैं.
आरोपी युवक की हो गई पहचान:
पेटा ने इसी क्रूरता को लेकर एसपी से कार्रवाई की मांग की थी. संस्था ने ई-मेल के माध्यम से इसकी शिकायत और इंस्टाग्राम वीडियो भी भेजा था. जिसके बाद कटिहार पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है, वह प्राणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
क्या बोले एसपी?:
पुलिस अधीक्षक एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि पेटा ने एक वीडियो को लेकर शिकायत की थी, जिसमें कुछ लड़के कुत्ते की पूंछ काटते दिख रहे हैं. आरोपी की पहचान हो गई है. प्राणपुर थाने को शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लेने के लिए कहा गया है.
कुत्ते की पूंछ काटने का वीडियो वायरल:
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 4 युवक नजर आ रहे हैं. तीन युवकों ने कुत्ते को पकड़ रखा है, जबकि एक युवक (सफेद कमीज और काला पैंट) धारदार हथियार से उसकी पूंछ काट रहा है. पूछ काटने के बाद वह युवक बहुत ही बेशर्मी से हाथ में कुत्ते की पूंछ लेकर दिखाता भी है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवकों ने ही बनाया है.