‘अपराधी का एनकाउंटर होगा या फिर जाएंगे लाल घर’, जान से मारने की धमकी पर बोले मंत्री संतोष सिंह
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली थी. ‘ऐसी धमकी से मैं डरने वाला नहीं हूं. मुझे एक धमकी क्या हजारों धमकी मिले तो उससे मेरा क्या होगा? फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, जिसने इस तरह की जुर्रत की है, उसकी जगह सुनिश्चित है. ऐसे लोगों के लिए लाल घर इंतजार कर रहा है.’ जान से मारने की धमकी पर ऐसा हम नहीं, बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह का कहना है.
मंत्री ने अपनी सुशासन की सरकार पर जताया भरोसा:
श्रम संसाधन मंत्री ने अपनी सुशासन की सरकार पर पूरा भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि आपको ‘मालूम है कि नहीं अब बिहार में एनकाउंटर भी हो रहा है. जिसके कारण अपराधियों में खौफ है. बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है. जिसकी वजह से आने वाले समय में जिसकी जो जगह सुनिश्चित होगा उसके साथ वैसा होगा. या तो वो ऊपर जाएगा, नहीं तो उसे नीचे लाल घर जाना पड़ेगा.
‘बिहार में शुरू हो गया है इनकाउंटर’:
बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री सह बीजेपी नेता संतोष सिंह को लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से गोली मारने की धमकी मिली था. जिसको लेकर मंत्री संतोष सिंह का बयान आया है. उन्होंने साफ कहा कि वो ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं क्योंकि सुशासन की सरकार में या तो अपराधियों को लाल घर में जाना पड़ेगा नहीं तो सीधा उनका इनकाउंटर किया जाएगा.
यूपी से गिरफ्तार हुआ आरोपी:
बता दें कि इस मामले में यूपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक शख्स को बुधवार को बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकाने और उनसे 30 लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बिहार के मंत्री को कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया गए मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.
आरोपी ने क्यों दी धमकी?:
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह मुंबई के एक कपड़ा दुकान में काम करता था. वो अपने कमाई के पैसों से अपना घर बनवा रहा था. हालांकि पैसों की कमी के कारण उसने रंगदारी मांगने का धंधा शुरू किया. बता दें कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.