दिन में 8 घंटे 20% तक सस्ती बिजली मिलेगी, शाम 5 से 11 बजे तक इतनी ही मंहगी होगी; बिहार में जल्द लागू हो सकता है यह नियम
क्या बिहार के उपभोक्ताओं को फिर बिजली का झटका लगने वाला है, या फिर राहत मिलेगी? ऐसा सवाल सवाल इसलिए पूछा जा रहा है कि बिहार की बिजली कंपनियों ने जो तैयारी शुरू कर दी है इसका सीधा असर आम बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ने जा रहा है.
बिहार में दिन के समय सस्ती बिजली और शाम में महंगी बिजली मिलेगी. बिजली कंपनियों की ओर से कहा जा रहा है कि वर्तमान समय में औद्योगिक इकाईयों को टाइम ऑफ डे टैरिफ यानी टीओडी की सुविधा मिल रही है इसलिए अब यह राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को भी देने पर विचार किया जा रहा है.

जानकारी यह भी है कि नवंबर में बिहार विद्युत विनियामक आयोग (Bihar Electricity Regulatory Commission) को दिए जाने वाली टैरिफ प्रस्ताव में इसको शामिल किया जा सकता है. अगर विनिमायक आयोग अनुमति दे देता है तो यह सिस्टम लागू हो जाएगा. बताया यह भी जा रहा है कि इसके लिए उपभोक्ताओं को विकल्प भी दिया जा सकता है कि वह इस सिस्टम में आएं अथवा न भी आएं.

बिजली कंपनी केअधिकारियों के मुताबिक, यह उपभोक्ताओं के ऐच्छिक विकल्प के रूप में रह सकता है और जो उपभोक्ता इस मोड में आना चाहेंगे, उनको टीओडी का लाभ मिलेगा, और जो उपभोक्ता रूफटॉप सोलर लगाकर अपने छत पर ग्रिड कनेक्टेड बिजली उत्पादन करते हैं, वैसे उपभोक्ताओं को नेट मीटरिंग से पोस्ट पेड की सुविधा मिलेगी.




