‘मैं जदयू में नहीं हूं… ! पार्टी दफ्तर पहुंचते ही वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव गुस्से में हुए लाल, कहा- मुझे क्यों बुलाया…सब हक्के बक्के रह गए…भारी बवाल…
इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पटना के वीरचंद चंद पटेल मार्ग स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित पार्टी की बैठक के दौरान बड़ा बवाल हो गया है.
दरअसल सोमवार को जेडीयू संगठन की बड़ी बैठक बुलाई गयी थी. इस बैठक के दौरान जेडीयू के एक सीनियर लीडर की नाराजगी की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव नाराज हो गए.
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार के पुराने साथी विजेंद्र प्रसाद यादव पहले बैठक की सूचना नहीं दिए जाने और पोस्टर में तस्वीर नहीं होने को लेकर वह नाराज हो गए. वहीं जब इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने गुस्से में कहा कि हमको काहे बुलाए हैं. हम जनता दल यू में नहीं हैं.
बता दें, सूत्रों के अनुसार बैठक को लेकर लगाए पोस्टर में विजेंद्र प्रसाद यादव की तस्वीर नहीं होने की वजह से वह नाराज हो गए और उन्होंने इस तरह का बयान दिया है.
बता दें, जेडीयू की इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी और प्रकोष्ठ के नेता मौजूद हैं. इस दौरान जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, वशिष्ट नारायण सिंह, मंत्री बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी सहित कई नेता मौजूद हैं.