समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BPSC: शिक्षक भर्ती परीक्षा, सहायक आर्किटेक्ट भर्ती पर आया अहम नोटिस! कल से डाउनलोड कर सकेंगे ओएमआर शीट

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा और सहायक आर्किटेक्ट भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। आयोग ने नोटिस में कहा है कि इन भर्तियों के उम्मीदवार कल, यानी 18 सितंबर, 2024 से अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करके अपनी ओएमआर शीट और प्रतिक्रिया पत्रक (OMR Sheet And Response Sheet) डाउनलोड कर सकेंगे।

आयोग द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, “विज्ञापन संख्या-22/2024, विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 19.07.2024 से 22.07.2024 तक आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा एवं विज्ञापन संख्या-23/2024, सहायक वास्तुविद् के पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 18.07.2024 को आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 18.09.2024 से दिनांक 24.09.2024 तक स्वयं के Dashboard में Login करके अपना OMR Sheet (उत्तर पत्रक) एवं Response Sheet डाउनलोड कर सकते है।”

IMG 20231027 WA0021

27 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

आयोग ने कहा है कि यदि किसी उम्मीदवार को ओएमआर शीट और रिस्पॉन्स शीट में कोई त्रुटि मिलती है, तो वह इस संबंध में 27 सितंबर, 2024 तक आपत्ति दर्ज करा सकता है। उम्मीदवार 27 सितंबर, 2024 तक examcontroller-bpsc@gov.in पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

IMG 20240904 WA0165IMG 20230604 105636 460

नोटिस में लिखा है, “Downloaded OMR Sheet एवं Response Sheet में त्रुटि रहने पर दिनांक 27.09.2024 तक examcontroller-bpsc@gov.in पर आपत्ति कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आपत्ति एवं उक्त निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।”

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

इस दिन तक डाउनलोड कर सकेंगे ओएमआर शीट

उम्मीदवारों के पास अपनी ओएमआर शीट और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए 24 सितंबर, 2024 तक का समय है। इस तारीख के बाद ओएमआर शीट और रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगी।

IMG 20240904 WA0139Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001IMG 20240426 WA0004IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02