बिहार: करंट से हुई बंदर की मौत, सदमे में बंदरिया ने भी बिजली के तार पर कूद कर दे दी जान; ग्रामीणों ने हिंदू रिवाज से किया अंतिम संस्कार
बिहार में एक बंदर और बंदरिया की मौत को लेकर काफी चर्चा है। दरअसल रोहतास जिले में बंदर और बंदरिया की मौत के बाद दोनों का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के जरिए किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की मौत के बाद कई लोग यह कह रहे हैं कि पहले बंदर की मौत के बाद बंदरिया ने वियोग में अपनी जान दे दी।
जिले के डेहरी इलाके के डालमियानगर-सिधौली रोड पर सोमवार को दोनों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि एक बंदर अचानक वहां से गुजरी हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से बंदर की मौत हो गई। बंदर की मौत के बाद वहां मौजूद लोग उसके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। बंदर की मौत के बाद इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गई।
बताया जा रहा है कि वहां पर एक पेड़ है और कुछ बंदर पेड़ पर इधर-उधर उछल-कूद कर रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसी दौरान एक बंदर बिजली की तार के चपेट में आ गया जो पेड़ के बिल्कुल पास से गुजर हुआ है। इसके बाद वो जमीन पर नीचे गिर गया। बिजली के झटके की वजह से बंदर का पूरा शरीर जल गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इसके बाद लोग जब बंदर के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तब ही वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर लोग हैरान रह गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त वहां से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक मादा बंदर अंतिम संस्कार की तैयारियों को देख रही थी। अचानक यह बंदरिया अचानक उसी बिजली के तार पर कूद पड़ी जिस बिजली के तार पर करंट लगने से बंदर की मौत हुई थी।
करंट का झटका लगने से मादा बंदर की भी मौत हो गई। बंदरिया की इस तरह हुई मौत के बाद लोग अलग-अलग तरह की बातें करने लगे। लोग यह कहने लगे कि बंदर की मौत से व्यथित बंदरिया ने जानबूझ कर बिजली की तारों पर छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली।